चीनी फर्म ने बेच डाले 50 लाख नकली मास्क, केस दर्ज

वाशिंगटन। कोरोना महामारी की आड़ में पड़ोसी देश चीन की कंपनियां घटिया माल सप्लाई करने में मशगूल हैं। वहां की एक कंपनी ने अमेरका को 50 लाख नकली मास्क बेच डाले। इसका पता चलने पर अमेरिका ने घटिया एन-95 मास्क बेचने वाली इस कंपनी पर केस दर्ज कर दिया है। जानकारी अनुसार चीन के ग्वांगडोंग स्थित किंग ईयर पैकेजिंग एंड प्रिंटिंग ने कथित एन-95 मास्क के तीन बैच भेजे। शिकायत के अनुसार कंपनी ने झूठा दावा किया कि जो 495,200 मास्क भेजे गए थे, वे एन-95 मानक पर खरे उतरे और साथ ही यह भी दावा किया कि यूएस नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ द्वारा प्रमाणित हैं। शिकायत में बताया गया कि मास्क के आयातक ने उनके लिए 10 लाख डॉलर से अधिक का भुगतान किया। मामले की जांच कर रहे एफबीआई एजेंट डगलस कॉर्नेस्की के अनुसार चीन की कंपनी के इस घटिया उत्पाद से अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा खतरा में पड़ गई है। चीनी कंपनी पर मिसब्रांडेड, घटिया स्वास्थ्य उत्पादों को आयात करने समेत चार आरोप लगाए गए हैं।

Advertisement