फार्मा में निवेश को बढ़ावा देने के लिए हाई पावर कमेटी गठित

शिमला (हप्र)। फार्मा में निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी गठित की गई है। ये कमेटी प्रदेश में फार्मा यूनिट को रिटेंशन संबंधी मामलों को भी देखेगी। इसके अलावा कमेटी को फार्मा संबंधी पॉलिसी और फार्मा संबंधी मामलों को समय समय पर केंद्र सरकार से उठाने के लिए भी अधिकृत किया गया है। इस कमेटी में सात अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है। इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग, अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, अतिरिक्त मुख्य सचवि स्वास्थ्य, प्रधान सचिव वित्त, प्रधान सचिव राजस्व, सचिव पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और उद्योग विभाग के निदेशक शामिल है। माना जा रहा है कि ये हाई पावर कमेटी प्रदेश में प्रस्तावित 2000 करोड़ के बल्क ड्रग फार्मा पार्क को ध्यान में रख कर गठित की गई है ताकि इससे संबंधित काम को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके। राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है।

Advertisement