दवा कंपनी ऑरिसन फार्मा पर FIR

नाहन (हप्र)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित कालाअंब के ऑरिसन फार्मा उद्योग और उसकी सिस्टर्स कंपनियों (ओपीआई ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज) पर कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए बनाए गए नियमों की अवहेलना करने पर एफआईआर दर्ज हो गई है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले ऑरिसन फार्मा और उसकी दो अन्य सिस्टर कंपनियों में कोरोना संक्रमण के मामले आए थे। हिमाचल क्षेत्र में ही कर्मचारी और उनसे संपर्क में आए करीब 11 लोग संक्रमण की चपेट में आए। हरियाणा क्षेत्र के लोग भी संक्रमित पाए गए। प्रशासन की जांच में पाया गया कि उद्योग में कार्य के लिए कामगार और कर्मचारी हरियाणा के क्षेत्र से बॉर्डर पार कर बिना अनुमति के समूहों में आ रहे थे। इसको लेकर प्रशासन की ओर से कंपनी को तीन बार नोटिस भी जारी किए गए। लेकिन, कंपनी की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक जिलाधीश सिरमौर ने डाक के माध्यम से इसका शिकायत पत्र पुलिस विभाग को भेजा। शिकायत पत्र के अनुसार हरियाणा से बॉर्डर पार कर लोग गुपचुप कालाअंब से सटे ओगली में बने उद्योग के परिसर में कार्य के लिए पहुंचते थे। वे समूहों में आते थे और मास्क भी नहीं पहनते थे। यहां तक कि उनका पास भी नहीं बनाया गया था।

Advertisement