इस फार्मा कंपनी ने बनाई सबसे ज्यादा विटामिन सी व पैरासिटामोल

वडोदरा। लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा विटामिन सी और पैरासिटामोल का उत्पादन करने में वडोदरा के फार्मा उद्योग आगे रहा है। पादरा की एक फार्मा कंपनी ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन बनाने के लिए की स्टार्ट मटीरियल बनाया। यह मटीरियल बनने से चाइना पर निर्भरता से मुक्ति मिली। जिला कलक्टर के मार्गदर्शन और जिला प्रशासन को प्रो एक्टिव दृष्टिकोण से लॉकडाउन में भी वडोदरा का दवा उद्योग में उत्पादन लगातार जारी रहा। लॉकडाउन के दौरान जीवन जरूरी उद्योगों को नियमों के अधीन कामकाज चालू रखने में राहत दी गई, तो तुरंत ही जिला कलक्टर शालिनी अग्रवाल ने वडोदरा के दवा उद्योग को कार्यरत करने के लिए आवश्यक कदम उठाए, जिसके बेहतर परिणाम भी देखने को मिले। जिला प्रशासन की सक्रियता और सहयोग से वडोदरा का फार्मा उद्योग लॉकडाउन में पुरजोर से शुरू रहा। इसके चलते वडोदरा के फार्मास्युटिकल इकाइयों ने लॉकडाउन में देश में सबसे ज्यादा विटामिन सी और पैरासिटामोल दवाइयों का उत्पादन शुरू किया। इसके अलावा पादरा की एक फार्मा कंपनी ने हाइड्रोक्सी क्लोक्वीन बनाने के लिए स्वदेश केएसएम अर्थात की स्टार्टिंग मटीलिय एचएनडीए एवं 4, 7, डीसीएक्यू बनाया था।
इससे पूर्व की स्टार्टिंग मटीरियल बनाने के लिए चीन पर निर्भन रहना पड़ता था और उसे चीन से मंगाना पड़ता था। अब उसका स्थानीय विकल्प उपलब्ध होने से इस उद्योग को और गति मिली।

Advertisement