ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेच डाली 20 करोड़ की नकली दवा

जांजगीर। स्थानीय दवा व्यापारियों ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर मरीजों को करीब 20 करोड़ रुपए कीमत की नकली दवाइयां बेच डाली। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। जानकारी अनुसार देश की नामी दवा कंपनी के ब्रांड का इसतेमाल कर जांजगीर, नैला, बम्हनीडीह सहित कुछ अन्य दवा व्यापारियों ने करोड़ों की नकली दवा खपा दी। इसकी जानकारी कंपनी को तब हुई जब उसके स्टॉक में उतनी खपत नहीं हुई और न ही जिले के विक्रेताओं ने दवा मंगाई। इसके बाद भी उस कंपनी की दवा पर्याप्त मात्रा में जिले के दुकानदारों के पास बाजार में उपलब्ध थी। इससे कंपनी को लगातार घाटा होने पर कंपनी ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने नैला के एक दवा व्यापारी के घर में दबिश दी और पूछताछ के लिए उसे रात को ही उठा लिया। पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं कर किया है कि दवा कंपनी कौन सी है। एएसपी मधुलिका सिंह के अनुसार बाहर की एक दवा कंपनी ने जांजगीर, नैला व आसपास के दवा व्यापारियों के खिलाफ उनकी कंपनी की दवा बेचने की शिकायत की है। शिकायत के अनुसार करीब 20 करोड़ का घपला किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement