आउट ऑफ स्टॉक हुई कोरोना की कारगर दवा Remdesivir

नई दिल्ली। कोविड-19 के इलाज की संभावित दवा मानी जाने वाली रेमडेसिविर (Remdesivir) तीन माह के लिए आउट ऑफ स्टॉक हो गई है। बताया गया है कि अमेरिकी सरकार ने इस दवा का लगभग पूरा स्टॉक खरीद लिया है। इस दवा ने संक्रमित लोगों पर ट्रायल्स में रेमडेसिविर ने सकारात्मक परिणाम दिए हैं। रेमडेसिविर को अमेरिका की Gilead Sciences Inc ने बनाया है। कंपनी ने दवा के 5 लाख ट्रीटेमेंट कोर्स के लिए यूएस हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विसेज के साथ एक सौदा किया है। भारत में रेमडेसिविर के जेनेरिक वर्जन की बिक्री ‘कोविफोर’ ब्रांड नाम से की जाने वाली है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग के लिए दो दवा कंपनियों सिप्ला और Hetero को भारतीय औषधि महानियंत्रक की अनुमति मिल गई है। DCGI ने बालिगों और बच्चों में संदिग्ध या पुष्ट कोविड-19 के मामलों या फिर इसके संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती लोगों के इलाज के लिए इस दवा को अनुमति दे दी है।

Advertisement