30 रुपए में कोरोना दवा बेचते पकड़े

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)। गाजीपुर में कुछ लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण का इलाज मात्र 30 रुपए की दवा से करने के भ्रामक प्रचार का मामला सामने आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी अनुसार गांव के लोगों ने जब एनजीओ के कर्मचारियों से कोरोना की दवा के बारे में ये जानना चाहा कि क्या कोरोना दवा बेचने के लिए संस्था के पास स्वास्थ विभाग या आयुष मंत्रालय का आदेश है, तो वे टाल-मटोल करने लगे। इस पर ग्रामीणों ने कोरोना की कथित दवा बांटने वाले एनजीओ के खिलाफ जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, तब तक एनजीओ के कर्मचारी गांव के कई लोगों को कोरोना की कथित दवा दे चुके थे। हैरान करने वाली बात तो यह है कि जब इस मामले में दवा बांटने वाली संस्था के प्रतिनिधि आसिफ खान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि संस्था कोरोना महामारी से बचाव के लिए सिर्फ गाजीपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी जिलों में अपने कार्यकर्ताओं के जरिए दवा वितरण का कार्यक्रम संचालित कर रही है। इस महामारी को देखते हुए लोगों में खासा भय व्याप्त है। इस दवा को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया है। बताया गया है कि इस एनजीओ का मुख्यालय लखनऊ में है और वहीं से यह प्रदेश के सभी जनपदों में दवा वितरण का कार्यक्रम संचालित कर रही है। एनजीओ के प्रतिनिधि लाइसेंस होने की बात पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। इस बारे में जिला अधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Advertisement