थोक दवा विक्रेता के संपर्क में आए 2 एमआर, मिले कोरोना पॉजिटिव

अंबिकापुर। अंबिकापुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थोक दवा विक्रेता के संपर्क में आने पर दो एमआर के भी संक्रमित हो जाने का मामला सामने आया है। इससे शहर में कम्यूनिटी स्प्रीडिंग का खतरा बढ़ गया है। दवाइयों के थोक विक्रेता की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। वहीं, वह कई रिटेलरों व एमआर से लगातार संपर्क में रहा। दोनों एमआर को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि दर्रीपारा निवासी 46 वर्षीय दवाइयों के थोक विक्रेता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वह कई एमआर व सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर जिले के मेडिकल दुकान के रिटेलरों से मिला था। वहीं लगातार कई एमआर के संपर्क में रहा था। ऐसे 12 लोगों को हाई रिस्क जोन में रखा गया था जो उसके लगातार संपर्क में थे। इन सभी का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। रिपोर्ट में उसके संपर्क में रहे 2 एमआर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे शहर में हडक़ंप मच गया है। जिन 2 एमआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें से एक डीसी रोड तथा दूसरा गांधीनगर के शिव मंदिर के पास का निवासी है। दोनों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंबिकापुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन द्वारा कई मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

Advertisement