कोविड-19 के इलाज पर आधारित ‘कोविडोलॉजी‘ पुस्तक आई

सैफई। चिकित्सा विश्वविद्यालय सैफई ने कोविड-19 अस्पताल में भर्ती मरीजों के सफल इलाज के अनुभवों पर आधारित विश्व की पहली पुस्तक ‘कोविडोलॉजी‘ के ई-संस्करण का अनावरण किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति-प्रोफेसर डाक्टर राजकुमार ने ‘कोविडोलॉजी‘ के ई-संस्करण के अनावरण अवसर पर कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की वजह से भारत समेत लगभग पूरी दुनिया एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रही है। इसके प्रसार को रोकने के लिए जरूरी है कि हमारे पास सही जानकारी हो और हम सावधान तथा जागरूक रहें। ‘‘कोविडोलॉजी‘‘ पुस्तक विश्वविद्यालय के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होकर स्वस्थ हुए 183 कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज के अनुभव पर आधारित ये पुस्तक है। इस पुस्तक में सैफ़ई विश्वविद्यालय के कोविड-19 अस्पताल के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, मैनेजमेंट, साइंसेज इन कोविड-19 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इस पुस्तक से भारत सहित पूरे विश्व को कोरोना वायरस से लड़ाई में व्यापक मदद एवं मार्गदर्शन मिलेगा। इसके अलावा विश्व के अल्प विकसित देशों के लिए यह पुस्तक काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।

Advertisement