मून फार्मा के गोदाम पर छापा, लाखों की नकली दवाइयां जब्त

गाजियाबाद। औषधि विभाग की टीम ने गोविदपुरम में रेड कर 24300 नकली दवाइयां जब्त की हैं। बागपत के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर और गाजियाबाद के औषधि निरीक्षक अनुरोध कुमार ने बताया कि 18 मार्च को गोविदपुरम आई ब्लॉक के मकान नंबर-319 में संचालित मून फार्मा के गोदाम पर विभागीय टीम ने जांच की और एमोक्सीमून सीवी दवा का सैंपल लेकर लखनऊ जांच के लिए भेजा था। जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर यह तय हो गया कि मून फार्मा की उक्त दवा नकली है। इसी क्रम में शासन के निर्देश पर छापा मारकर उक्त दवा को जब्त करते हुए सीज कर दिया गया है। नकली दवा की कीमत चार लाख 78 हजार बताई गई है। मून फार्मा के पार्टनर विपिन कुमार अग्रवाल के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम-1940 के तहत कोर्ट में केस दर्ज किया जाएगा।

Advertisement