मेडिकल स्टोर पर दवा लेने आया व्यक्ति मिला पॉजिटिव

झाबुआ। शहर में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें एक हरसोला में 50 साल के पुरुष व दूसरा किशनगंज निवासी महिला की इंदौर के अस्पताल में उपचार के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरसोला में जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह कुछ दिन पहले बीमारी के दौरान गांव के ही मेडिकल पर दवाई लेने गया था। इसी बीच एसडीएम अभिलाष मिश्रा ने मेडिकल दुकान संचालकों से सर्दी, खांसी व बुखार की दवाई लेने वालों की जानकारी मांगी थी। इस पर हरसोला के इस व्यक्ति के बीमार होने की जानकारी मिली थी। एसडीएम ने उसका सैंपल करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिसे इंदौर के रेड जोन अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि यहां अब तक कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 244 पहुंच गई है। इनमें अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 156 लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं। नायब तहसीलदार रितेश जोशी ने बताया कि तहसील में किशनगंज निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह इंदौर के निजी अस्पताल में इलाजरत थी। इस दौरान उसका सैंपल लिया गया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Advertisement