डॉक्टर के नाम पर मंगवाई प्रतिबंधित गोलियां, 2 के खिलाफ केस

नकली नशीली दवाइयां

खन्ना (पंजाब)। नशे के सौदागरों ने तस्करी का एक अलग तरीका अपना लिया हैै। दो लोगों ने मिलकर एक डॉक्टर के नाम पर प्रतिबंधित दवाओं की 10 हजार गोलियां मंगवा ली। कोरियर से आई ये गोलियां सीधे डॉक्टर के क्लीनिक में पहुंच गई तो तस्करी के इस नए तरीके का भेद खुला। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने जीटी रोड स्थित नितिन गर्ग ऑर्थो सेंटर की डॉक्टर दीपिका गर्ग की शिकायत पर आरोपियों अमरीश थापर निवासी जगत कॉलोनी ललहेड़ी रोड खन्ना और विशाल निवासी लुधियाना के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। अपनी शिकायत में डॉ. दीपिका गर्ग ने बताया कि आरोपी अमरीश थापर जगसोनपाल फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी नई दिल्ली के लिए काम करता है। उनके अस्पताल में दवाओं की बुकिंग के लिए आता रहता था। इसके चलते उन्होंने अपने अस्पताल के लेटर पैड पर उससे कई बार दवाई मंगवाई है। डॉ. दीपिका गर्ग ने बताया कि उन्हें 14 जुलाई को एक कोरियर कंपनी से पार्सल मिला। इसमें प्रतिबंधित दवाओं के 200 के करीब पत्ते (10000 गोलियां) थे। उन्होंने पता किया तो भेद खुला कि आरोपित अमरीश थापर ने उनके अस्पताल का नकली लेटर पैड बनवाकर पंचकूला की नोवा केयर हेल्थकेयर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से यह प्रतिबंधित दवाएं मंगवाई थी। एसएचओ रणदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement