इंटरनेशनल ड्रग तस्कर के एक और गोदाम पर रेड 

आगरा। पंजाब पुलिस ने स्थानीय औषधि विभाग की टीम को साथ लेकर प्रतिबंधित व नशीली दवाओं की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी के आरोप में गिरफ्तार गिरोह के मास्टर माइंड विक्की अरोड़ा के एक और गोदाम पर रेड की है। एक कोठी में बने इस गोदाम से लाखों रुपये कीमत की नशीली दवाओं का जखीरा मिला है। यह गोदाम कृष्णा एजेंसीज के सामने कोठी में अवैध रूप से संचालित हो रहा था। छापामरी की सूचना से स्थानीय दवा कारोबारियों में हडक़ंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि विक्की के मोबाइल की कॉल डिटेल से कई और बड़े चेहरे बेनकाब होंगे। बता दें कि नशीली दवाओं की तस्करी में गिरोह के सरगना जितेंद्र उर्फ विक्की अरोड़ा समेत तीन को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है। पंजाब पुलिस ने गैंग के सरगना की कॉल डिटेल निकलवाई है। इसकी स्टडी करके गैंग में शामिल बड़े चेहरों को बेनकाब किया जाएगा। गौरतलब है कि कमला नगर के एफ ब्लॉक निवासी विक्की अरोड़ा और उसके भाई कपिल व हरीश को पंजाब पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया है। ये नशीली दवाओं की पंजाब समेत 11 राज्यों में तस्करी कर रहे थे। पूर्व में विक्की अरोड़ा का भाई लंदन को नशीली दवा सप्लाई के मामले में गुजरात में पकड़ा गया है। पंजाब पुलिस को आशंका है कि यह गैंग भारत के साथ-साथ अन्य देशों में अभी भी नशीली दवाओं की तस्करी करता है। पुलिस ने विक्की अरोड़ा के एकाउंटेंट से भी पूछताछ की थी। पता चला कि विक्की जिन कंपनियों से दवा खरीदता था, उन्हें निफ्ट से पेमेंट करता था। मगर, अभी तक उसने बिक्री के भुगतान के बारे में जानकारी नहीं दी है।

Advertisement