कैमिस्ट शॉप पर छापा, नींद की दवाओं का भारी स्टॉक मिला

कानपुर देहात। औषधि विभाग की टीम ने गजनेर कस्बा के मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर नींद की दवाओं का भारी स्टॉक बरामद किया है। इस दौरान दौरान मेडिकल स्टोर में नींद की करीब पांच हजार गोलियों का स्टाक मिला, जिसे सीज कर दिया गया। वहीं तीन नमूने संकलित करने के बाद संचालक को नोटिस जारी किया। छापामार कार्रवाई की भनक लगते ही आसपास के कई मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानों के शटर गिराकर चले गए। जानकारी अनुसार जिले के विभिन्न स्थानों पर मानकों की अनदेखी कर मेडिकल स्टोर चलाए जा रहे हैं। इनके बारे में शिकायतें मिल रही थी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शिकायतों के आधार पर गजनेर कस्बा स्थित शिवा मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना कैशमेमो के दवा बिक्री करने के साथ ही फार्मासिस्ट सहित अन्य अनियमितताएं मिलीं। इसके साथ ही साइक्लेव, इथॉनाल सहित तीन दवाओं के सैंपल लिए। वहीं, नींद की करीब पांच हजार गोलियों का स्टॉक मिला, जबकि इससे संबंधित बिल न मिलने पर संचालक मुकेश को कड़ी फटकार लगाते हुए दवाओं को सीज कर दिया गया।

Advertisement