कोरोना पॉजिटिव निकला फार्मासिस्ट, दवा काउंटर सील

महराजगंज। जिला अस्पताल के एक फार्मासिस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मरीज को कोविड हास्पिटल पुरैना भेज दिया गया है और अस्पताल के मेडिसिन काउंटर को सैनेटाइज कराने के बाद 48 घंटे के लिए सील कर दिया है। बता दें कि जिला अस्पताल के मेडिसिन काउंटर में तैनात फार्मासिस्ट की ट्रू-नेट मशीन से कोरोना जांच की गई। पहली जांच में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। इसके बाद उसकी कन्फर्मेटिव जांच की गई। कन्फर्मेटिव जांच में भी कोरोना वायरस की पुष्टि होने पर फार्मासिस्ट को तुरंत एंबुलेंस से कोविड हास्पिटल पुरैना भेज दिया गया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मेडिसिन काउंटर व ओपीडी परिसर को सैनेटाइज कराने के बाद मेडिसिन काउंटर को 48 घंटे के लिए सील कर दिया। सीएमएस डॉ. एके राय का कहना है कि फार्मासिस्ट की ड्यूटी मेडिसिन काउंटर पर लगी थी। कोरोना वायरस की पुष्टि होते ही फार्मासिस्ट को कोविड केयर हास्पिटल भेज दिया गया। सैनेटाइज करने के बाद मेडिसिन काउंटर को 48 घंटे लिए सील कर दिया गया है।

Advertisement