कोरोना दवा के ट्रायल को भारत ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। भारतीय औषधि महानियंत्रक ने कोविड-19 के टीके का मानव पर दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को मंजूरी दे दी है। इसके लिए कंपनी को तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल से पहले सुरक्षा संबंधी वह डेटा सीडीएससीओ के पास जमा करना होगा, जिसका मूल्यांकन डेटा सुरक्षा निगरानी बोर्ड (डीएसएमबी) ने किया हो। इस रिचर्स में शामिल हर व्यक्ति को चार हफ्ते के अंतर पर दो खुराक दी जाएगी। पहली खुराक पहले दिन और दूसरी खुराक 29वें दिन दी जाएगी। इसके बाद तय अंतर पर सुरक्षा और शरीर में उत्पन्न हुई प्रतिरक्षा का आकलन किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि डीसीजीआई ने एसआईआई, पुणे को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रा जेनेका के कोविड-19 टीका का भारत में दूसरे और तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल करने की मंजूरी दी है तथा यह कोविड-19 का टीका विकसित करने की प्रक्रिया को तेज करेगा।

Advertisement