कोरोना इंजेक्शन ब्लैक में बेचने आया युवक गिरफ्तार

भ्रूण हत्या
concept image

मुंबई। खाद्य व औषधि प्रशासन (एफड़ीए) ने मुंबई पुलिस की मदद से कोरोना संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाले टोसिलिजुमैब इंजेक्शन को ब्लैक में बेचने के मकसद से दिल्ली से आए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 15 इंजेक्शन बरामद किए हैं। नियमों के मुताबिक डॉक्टर की पर्ची के आधार पर ही इंजेक्शन खरीदा और बेचा जा सकता है, लेकिन आरोपी ने दिल्ली में मेडिकल की दुकान से बिना किसी पर्ची के दवा खरीदी और उसे मुंबई में ज्यादा पैसे लेकर बेचने पहुंच गया। मूल रूप से उत्तराखंड के उधमपुर के निवासी गिरफ्तार आरोपी का नाम आजम खान है। उसे जाल बिछाकर बांद्रा इलाके से दबोचा गया। बरामद टोसिलिजुमैब इंजेक्शन सिप्ला कंपनी का है, जिसकी कीमत 40 हजार 545 रुपए है, लेकिन आरोपी लाख रुपए में इसका सौदा कर रहा था। सीनियर इंस्पेक्टर महेश देसाई ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 7 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement