दवा के इंफेक्शन से किडनी-फेफड़े फेल, 90 की मौत

सुलतानपुर। प्राइवेट डॉक्टर के गलत इलाज करने से इंफेक्शन हो जाने का मामला सामने आया है। इसके चलते 90 भेड़ों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भेड़ों की मौत से अब तक करीब पांच लाख रुपये का नुकसान पालक को हो चुका है। पालक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भेड़ों का सही इलाज कराने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सहादतपुर ग्राम पंचायत के सेहूंपारा गांव में रामआसरे पाल ने 250 भेड़ पाल रखी है। बीती सात अगस्त को कुछ भेड़ बीमार पड़ गई। इनके इलाज के लिए परिजनों ने एक निजी चिकित्सक से उपचार कराया, जिससे दवा इंफेक्शन हो गया और एक-एक कर दस दिन में 90 भेड़ मर गईं। पशुपालक चिकित्सक डॉ. विनय कुमार ने जांच कर बताया कि गलत दवा देने से इनकी किडनी व फेफड़े फेल हो गए। राम आसरे पाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामले की ऑनलाइन शिकायत की। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने तत्काल बची हुई भेड़ों को उपचार करने के लिए जिले की पशु चिकित्सक टीम को निर्देशित किया गया।

Advertisement