डॉ. रेड्डी ने कोरोना की दवा बाजार में उतारी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी पर विजय पाने के लिए कई फार्मा वैक्सीन बनाने में जुटी हंै, देश में कोरोना के इलाज के लिए फिलहाल कई तरह की दवाइयों के इस्तेमाल को मंजूरी मिली हुई है। अब देश की जानी-मानी फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डी लेबोरेट्रीज ने भी कोरोना की एक दवाई लॉन्च की है। उसने इस दवाई को 200 एमजी टैबलेट के रूप में लॉन्च किया है। दरअसल, कोरोना के इलाज में कारगर मानी जा रही दवाई फेविपिराविर को अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग नामों से लॉन्च कर रही हैं। डॉ. रेड्डी लेबोरेट्रीज ने इसके जेनेरिक वर्जन को पेश किया है, जिसका नाम ‘एविगन’ रखा है। ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया से इस दवाई के इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। डॉ. रेड्डी लेबोरेट्रीज के मुताबिक, एविगन दवा का इस्तेमाल हल्के और मध्यम कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों पर किया जा सकेगा। कंपनी ने फ्यूजीफिल्म टोयामा केमिकल कंपनी लिमिटेड के साथ इस दवाई के निर्माण और उसके वितरण के लिए अनुबंध किया है।

Advertisement