फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, अस्पताल किया सील 

 बरही। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध अस्पताल पर दबिश देकर झोलाझाप डॉक्टर को लोगों का इलाज करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। यही नहीं, यह स्वयंभू चिकित्सक मरीजों को प्रतिबंधित दवाएं भी दे रहा था। टीम ने सभी दवाएं जब्त कर क्लीनिक को सील कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार बरही नगर में बीएमओ डॉ. राममणि पटेल स्वाथ्य विभाग की टीम व और पुलिस के साथ छापामार कार्यवाई की। टीम सोनी दवाखाना पहुंची तो झोलाछाप रहीस सोनी के होश उड़ गए। बीएमओ ने बताया कि सोनी दवाखाना के संचालक रहीस सोनी बिना डिग्री मरीजों की इलाज कर रहा था। जांच के दौरान क्लीनिक से बड़ी मात्रा में दवाइयां बरामद की गई हैं। रहीस सोनी से डिग्री दिखाने को कहा गया, लेकिन वह नहीं दिखा पाया। इस पर टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया है। बीएमओ डॉ. राममणि पटेल ने बताया कि झोलाछाप लोगों की जान से इलाज के नाम पर खिलवाड़ कर रहा था। उसके द्वारा प्रतिबंधित दवाएं मरीज को दी जी रहीं थीं। इसमें स्ट्रॉयड, नेंड्रोलोन, टेजोवेक्टम आदि इंजेक्शन का उपयोग किया जा रहा था, जबकि यह प्रतिबंधित किए गए हैं। इसके अलावा अन्य प्रतिबंधित दवाएं भी जब्त की गई है। क्लीनिक में इंजेक्शन, बॉटल आदि दवाएं भी जब्त की गई हैं। कार्यवाही के दौरान झोलाछाप के पास से कोई भी डिग्री नहीं मिली। उक्त क्लीनिक संचालक एलोपैथी की डिग्री होने की बात कह रहा था, लेकिन वह भी नहीं मिली। क्लीनिक का एमसीआइ एवं एमपीएमसी में रजिस्टर्ड नहीं थी। इसके अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग से भी अनुमति नहीं ली गई और ना ही एलोपैथी का रजिस्ट्रेशन मिला।

Advertisement