फार्मासिस्ट युवती ने सेहत विभाग को दिया धोखा, केस दर्ज

बठिंडा (पंजाब)। सेहत विभाग ने एक फार्मासिस्ट युवती को एक ही लाइसेंस पर दो जगह नौकरी करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने इस संबंंध में आरोपी युवती पर केस दर्ज कर लिया है। ड्रग इंस्पेक्टर शीशन कुमार मित्तल ने बताया कि एक साल पहले युवती शिखा निवासी जनता नगर बठिंडा के एक रिश्तेदार की शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया कि शिखा ने फार्मासिस्ट का डिप्लोमा किया हुआ है, जिसे सेहत विभाग का तरफ से लाइसेंस भी जारी किया हुआ है। उसी लाइसेंस के आधार पर शिखा एयर इंडिया में बतौर फार्मासिस्ट काम कर रही है, जबकि साथ ही वह तलवंडी साबो के गांव बहमण कौर सिंह वाला में स्थित गुरु नानक मेडिकल स्टोर पर काम कर रही है। बता दें कि विभाग के नियमों के मुताबिक एक ही समय में दो जगहों पर काम नहीं किया जा सकता। जांच अधिकारी शीशन मित्तल ने बताया कि शिकायत की जांच की तो वह सही पाई गई। जबकि विभाग को दिए गए एफिडेविट के मुताबिक वह सिर्फ एक ही जगह पर काम कर सकती थी। ऐसा कर युवती ने विभाग के साथ धोखाधड़ी की।

Advertisement