नकली दवाओं का भंडाफोड़, 50 हजार का माल बरामद

मीरापुर में नकली दवाओं की तस्करी में गोदाम मालिक भी भी शामिल है और उसकी तलाश की जा रही है। खुल्दाबाद में एक दिन पहले पकड़ी गई नकली दवाओं के मामले में मीरापुर स्थित गोदाम के मालिक अनुपम गोस्वामी को भी वांछित किया गया है। तस्करी का पूरा खेल यहीं से संचालित किया जाता था। पुलिस ने दबिश दी तो पता चला कि वह घर छोड़कर फरार है। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। जांच में पता चला कि गोदाम मूल रूप से खागा फतेहपुर के रहने वाले अनुपम का है। पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो वहां उसकी पत्नी मिली, जिसने बताया कि अनुपम दो दिन से गायब है।

खुल्दाबाद पुलिस ने बताया कि नकली दवाओं की तस्करी में संलिप्तता सामने आने के बाद गोदाम मालिक अनुपम को वांछित किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही एक टीम उसके मूल निवास फतेहपुर भेजी जाएगी। गिरफ्तार फैज को जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई के दौरान औषधि निरीक्षक गोविंद लाल गुप्ता भी मौजूद रहे। जिन्होंने बताया कि गोदाम से लगभग 50 हजार का माल बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि जो चार तरह के इंजेक्शन मिले हैं, वह प्रथमदृष्टया नकली लग रहे हैं। जांच के लिए इनके नमूने लिए गए हैं। बतादे खुल्दाबाद में एक दिन पहले नकली दवाओं की तस्करी के खेल का भंडाफोड़ हुआ था। जिसमें शाहगंज निवासी फैज खान को गिरफ्तार किया गया था। चार पहिया मालवाहक में लादकर वह नकली दवाओं की खेप कौशाम्बी ले जा रहा था। वाहन में खांसी की 5400 शीशी सिरप बरामद हुई थीं। फैज की निशानदेही पर अतरसुइया के मीरापुर स्थित गोदाम में छापा मारा गया। जहां बड़ी मात्रा में इंजेक्शन व पांच हजार से ज्यादा प्रिंटेड डिब्बे, रैपर व अन्य सामान बरामद हुए।

Advertisement