एक्सपायरी दवा बेचने पर मेडिकल स्टोर सील

सागर (मप्र)। मरीज के तीमारदार को एक्सपायरी दवा बेचने पर बीना के मेसर्स आनंद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। औषधि निरीक्षक जेपी कुजूर ने बताया कि नायब तहसीलदार की उपस्थिति में मेडिकल स्टोर प्रोप्राइटर दीपक कुमार चोटवानी से खुलवाया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ एक्सपायर दवाएं भी मिली है। स्टोर संचालक का कहना है कि उनकी दुकान लॉकडाउन के बाद से बंद है। इसके बाद से कोई भी नई दवाइयां नहीं खरीदी गई है। उनके बड़े भाई मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। उनके द्वारा गलती से एक्सपायर दवा ग्राहक को दी गई है। इसके बाद प्रशासन ने स्टोर को सील कर दिया।

Advertisement