Cova Track से मिलेगी कोरोना वैक्सीन बनने की जानकारी

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी पर अभी तक कंट्रोल नहीं हो पाया है। संक्रमण के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। सभी की उम्मीदें कोरोना वैक्सीन पर टिकी हैं। देश में कई स्तरों पर कोरोना वैक्सीन पर काम हो रहा है। तेज गति से वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है। इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक में ‘कोविड-19 वैक्सीन’ भी शामिल है। लोगों की इसी उत्सुकता को देखते हुए ओडिशा की कंपनी सीएसएम टेक्नोलॉजीज़ ने एक ऐसी वेबसाइट www.covatrack.in बनाई है जिस पर आप भारत में बन रहीं कोराना वैक्सीन्स की हर डेवलपमेंट को ट्रैक कर सकेंगे। यानी आप इस वेबसाइट से जान सकते हैं कि भारत में बन रहीं विभिन्न कोरोना वैक्सीन्स का काम कहां तक पहुंचा। कौन सी वैक्सीन किस स्टेज पर है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां आपको वैक्सीन के तैयार होने की हर अपडेट मिलेगी। कोवाट्रैक हर वैक्सीन के अप्रूव होने और उसके मार्केट में आने से पहले उसके क्लीनिकल ट्रायल के मल्टीपल स्टेज पर कड़ी निगरानी रखेगा। ट्रैकर सीएसएम के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉंसिबिलिटी प्रोग्राम के तहत विकसित किया गया है।

Advertisement