ब्रांडेड दवा कंपनियों के नकली रैपर बनाने के धंधे का भंडाफोड़

सोनपुर। पुलिस ने प्रवेजाबाद में एक मकान पर दबिश देकर ब्रांडेड दवा कंपनियों के रैपर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सफलता पाई है। यहां विभिन्न नामचीन दवा कंपनियों के रैपर बनाए जाने के कारोबार की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से एक कारोबारी को गिरफ्तार कर नकली रैपर जब्त किए। इनमें दवा कंपनी के साथ ब्रांडेड कंपनी के कॉस्मेटिक तथा आटा का रैपर भी शामिल हंै।
मुंबई और पटना के ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेस कंपनी के जांच अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, मोहम्मद शहदुल्लाह तथा मोहम्मद मजाज ने सोनपुर थाना को सूचना दी कि प्रवेजाबाद में एक मकान में नकली रैपर छापने का धंधा चल रहा है। पुलिस ने इस मकान पर रेड की और नकली रैपर छापने के उपकरण, प्रिंटिंग मशीन, प्रिंटर व केमिकल आदि सामान जब्त कर लिया। साथ ही बड़ी मात्रा में जब्त किए गए रैपर में देश के नामी दवा कंपनी एल्केम, सनफार्मा, टोरेंट फार्मा, डिटॉल व बजाज आलमंड, आईटीसी कंपनी का आशीर्वाद आटा, दर्द की नामी दवा वॉलिनी और लूपिन फॉर्म कंपनी का भारी मात्रा में रैपर पुलिस ने बरामद किया। यह कारोबार वहां के नंदकिशोर गुप्ता के मकान में चल रहा था जो इस अवैध कारोबार से जुड़े लोग किराए में लिए हुए थे। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेस कंपनी के जांच अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि हाजीपुर में पिछले दिनों विभिन्न कंपनियों के बड़े पैमाने पर नकली सेनेटाइजर बनाने का खुलासा हुआ था।

Advertisement