नशीले इंजेक्शन ले जाता कैमिस्ट गिरफ्तार  

DJL÷Yýi´F¼S ¸FZÔ ³FVFe»FZÔ BÔþZ¢VF³F IZY ÀFF±F ´FIYOÞXF ¦F¹FF AFSFZd´F°FÜ þF¦FS¯F

रुद्रपुर (उत्तरांचल)। पुलिस ने खेड़ा झील के पास एक मेडिकल स्टोर संचालक को 750 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक युवक किच्छा रोड स्थित खेड़ा झील के पास नशीले इंजेक्शन लेकर जा रहा है। इस सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी केजी मठपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम खेड़ा झील के पास पहुंच गई। पुलिस को देख एक युवक थैला लेकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से पुलिस को 750 नशीले इंजेक्शन मिले। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम प्रीत विहार रुद्रपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र जगदीश बताया। उसकी ट्रांजिट कैंप में दिवाकर नाम से दवा दुकान है। वह रामपुर से नशीले इंजेक्शन लाकर रुद्रपुर में बेचता है। उसे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिा गया है।

Advertisement