बिस्किट के डिब्बे में नकली दवा की सप्लाई

प्रयागराज(उप्र)। नकली दवा की सपलाई का अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है। इस धंधे से जुड़े लोगों ने पुलिस से बचने के लिए नकली दवा सप्लाई करने के लिए बिस्किट के डिब्बों का इस्तेमाल किया। इनका पर्दाफाश तक हुआ जब सप्ताह भर पहले खुल्दाबाद पुलिस ने नकली दवाओं का खेप पकड़ी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जिन डिब्बों में दवाओं को भरा गया था, वह बिस्किट के थे। इसमें नकली दवाओं को रखकर आराम से इधर-उधर कर दिया जाता था। पुलिस भी यही मानती थी कि डिब्बों में बिस्किट है, जिस कारण वह इसे चेक भी नहीं करती थी। यही वजह रही कि इस धंधे में जुड़े लोग कभी पकड़े नहीं गए। इस मामले में सरगना की गिरफ्तारी की लगातार कोशिश हो रही है। उसके पकड़े जाने के बाद पूरा रैकेट बेनकाब होगा।

Advertisement