रेंज पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान

रोहतक। रेंज पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त ड्रग तस्करों पर शिकंजा कसते हुए ,अनेक आरोपियों को काबू किया। राज्य सरकार की ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई करते हुए रोहतक रेंज की पुलिस द्वारा जनवरी 2020 से 05 सितंबर तक विशेष मुहिम चलाई गई। मुहिम के तहत रेंज के पांचों जिलों नामत: रोहतक, झज्जर, सोनीपत, भिवानी तथा चरखी दादरी की अलग-अलग टीमों द्वारा नशीले पदार्थों के साथ अनेक आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई। पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव के आदेशों की पालना व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज रोहतक श्री संदीप खिरवार के दिशा निर्देशों कि अनुपालना में रोहतक रेंज पुलिस द्वारा ड्रग तस्करों और नशीले पदार्थों के अवैध धंधे व इसके वितरण नेटवर्क में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुलिस द्वारा नशे की सप्लाई चेन और वितरण नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त करने के लिए रेंज के सभी जिलों व आसपास के जिलों के साथ सूचनाओ का आदान-प्रदान भी किया जा रहा है। मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना मिलते ही रेंज की फील्ड इकाईयां अविलंब कार्रवाई करती हैं, जिसके परिणामस्वरूप रेज में भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को जब्त किया गया है। नशीले पदार्थों की तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा।
विशेष अभियान के तहत उपरोक्त अवधि के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 265 मामले दर्ज किए गए। रेंज के विभिन्न थानों में दर्ज उपरोक्त मामलों में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में 346 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज रोहतक संदीप खिरवार के दिशा निर्देशानुसार जनवरी 2020 से रोहतक रेंज में चलाए गए अभियान के दौरान अफीम, गांजा, चूरा पोस्त, चरस और हेरोइन की सर्वाधिक मात्रा में बरामदगी की गई। अभियान के तहत उपरोक्त अवधि के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 1753 किलोग्राम 634 ग्राम गांजा, 1606 किलोग्राम 750 ग्राम चूरा पोस्त, 09 किलो 228 ग्राम अफीम, 159 किलो 887 ग्राम चरस, 03 किलो 835 ग्राम हेरोइन, 01 किलो 655 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

Advertisement