डॉ. रेड्डी की एक और कोरोना दवा ‘रेडायक्स’ लांच

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच एक राहत भरी खबर भी आई है। देश में कोरोना संक्रमण के इलाज में प्रभावकारी मानी जाने वाली एक और दवा लांच कर दी गई है। ब्रांडेड फार्मा डॉ. रेड्डी लेबोरेट्रीज ने देश में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए रेमडेसिविर दवा को बाजार में जारी करने की घोषणा की। यह दवा ‘रेडायक्स’ ब्रांड नाम के तहत उपलब्ध होगी।
दवा कंपनी का कहना है कि यह दवा गिलीड साइंसेज इंक (गिलीड) के साथ लाइसेंस व्यवस्था के तहत जारी की गई है। गिलीड ने डॉ. रेड्डी लेबोरेट्रीज को रेमडेसिविर के पंजीकरण, विनिर्माण और बिक्री का अधिकार दिया है। इस तरह के अधिकार भारत समेत 127 देशों में कोरोना के संभावित इलाज में काम आने वाली इस दवा के लिए दिए गए हैं। भारत के दवा महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने रेमडेसिविर का इस्तेमाल देश में कोरोना के गंभीर लक्षण वाले अस्पताल में भर्ती मरीजों पर आपात स्थिति में करने की मंजूरी दी है।

Advertisement