डॉक्टर से 20 लाख की रंगदारी मांगने पर एमआर गिरफ्तार  

बेतिया (बिहार)। स्थानीय कमलनाथ नगर निवासी चिकित्सक अखिलेश कुमार को फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक एमआर बताया गया है। नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि आरोपी कौशल कुमार झा उर्फ मनोहर झा को गिरफ्तार कर लिया है। रंगदारी मांगने में प्रयुक्त सिमकार्ड और सेलफोन को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपित किसी दवा कंपनी में एमआर का काम करता है। वह चिकित्सक दंपती से अपनी कंपनी का दवा लिखने के लिए बार-बार कहता था। लेकिन चिकित्सक दंपती आश्वासन देते थे। इससे नाराज होकर उसने रंगदारी की मांग की थी।
बता दें कि डॉ. अखिलेश कुमार ने नगर थाना में एक सेलफोन धारक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। चिकित्सक ने पुलिस से बताया था कि उनके सेलफोन पर एक अज्ञात नम्बर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम कौशल कुमार बताते हुए कहा कि वह बानूछापर से बोल रहा है। उसे 20 लाख रुपया रंगदारी चाहिए। पैसा नहीं मिलने पर जान से मार देंगे। फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि तुम कहां जाते हो, इसकी जानकारी है। तुम्हारे परिवार के लोगों को भी मार दिया जाएगा।

Advertisement