सावधान ! बाजार में इन दवाओं के बढ़ गए दाम

लखनऊ। ऑक्सीजन के साथ दवा की कीमतें भी बढ़ गई है। गर्भावस्था, सांस, दिल, एंटीबायोटिक समेत दूसरी दवाओं की कीमतों में पांच से लेकर 122 रुपये तक दाम बढ़ गए हैं। इससे मरीजों को इलाज पर और पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। जिन दवाओं की कीमतें बढ़ी हैं, उनमें गर्भावस्था में दी जाने वाली डुफास्टॉन दवा 550 रुपये में 10 गोलियों का पत्ता मिलता था। अब 672 रुपये में यह दवा मिल रही है। करीब 122 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं, पेट संबंधी परेशानी में दिया जाने वाला सिरप डुफालेक 505 रुपये में था। अब इसकी कीमत 515 रुपये हो गई है। इसके अलावा, यूरिक एसिड की दवा फैबुस्टैट 184 रुपये का पता था। अब 202 रुपये में मरीज खरीदने को मजबूर हैं। करीब 18 रुपये का इजाफा हुआ है। एंजाइटी एटैरक्स गोलियों का पत्ता 36 रुपये में था। अब इसकी कीमत 39 रुपये हो गई है। सांस की दवा एबी फ्लो 112 रुपये की थी। इसमें 11 रुपये का इजाफा हुआ है। 123 रुपये में बिक रही है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों में दवाओं की किल्लत है। मरीजों को जरूरी दवाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। सबसे ज्यादा संकट एंटीबायोटिक, ब्लड प्रेशर और डायबिटीज दवाओं का है। बलरामपुर, लोहिया और सिविल समेत दूसरे अस्पतालों में खुली स्टोर से मरीजों को मायूस लौटना पड़ रहा है। मरीज महंगी दर पर दवाएं खरीदने को मजबूर हैं।

Advertisement