नकली सैनिटाइजर बनाने वाली 3 कंपनियों पर गिरेगी गाज

झांसी। कोरोना महामारी की आड़ में नकली सैनिटाइजर बनाने वाली तीन कंपनियों पर जल्द ही गाज गिरने वाली है। औषधि प्रशासन विभाग ने हाल ही में छापामार कार्रवाई कर तीन कंपनियों के नकली सैनिटाइजर बाजार में बिकते हुए पकड़े थे। अब इन तीनों कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। गौरतलब है कि इन दिनों बाजार में धड़ल्ले से नकली सैनिटाइजरों की बिक्री की जा रही है। इन सैनिटाइजरों का इसतेमाल करने पर लोगों की त्वचा भी खराब हो रही है। औषधि प्रशासन विभाग को भी नकली सैनिटाइजरों की बिक्री की सूचना मिल रही थी। इस पर टीम ने कई मेडिकल स्टारों से सैनिटाइजरों के नमूने एकत्र किए और उन्हें जांच के लिए लैब भेज दिए। इनमें से तीन नमूने जांच में नकली पाए गए। इन तीनों कंपनियों के खिलाफ विवेचना शुरू की गई, जो कि अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। औषधि निरीक्षक उमेश भारती ने बताया कि विवेचना पूरी होते ही तीनों कंपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। नकली मिले तीन सैनिटाइजरों में से एक की बोतल पर प्रोपेनाल लिखा होने के बावजूद नहीं था। दूसरे में एथाइल लिखा होने के बावजूद नहीं मिला। तीसरी सैनिटाइजर की बोतल पर मेथानॉल पाया गया, जो कि बेहद हानिकारक होता है।

Advertisement