पुलिस ने 32710 नशीली गोलियों समेत 5 तस्करों को किया काबू

फतेहाबाद। जिला पुलिस ने टोहाना, रतिया व भट्टू से 3 अलग-अलग मामलों में 5 लोगों को नशे की टेबलेट रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस की टीम ने गांव खूनन में बाइक सवार दो युवकों को नशे की 19 हजार 800 टेबलेट सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जिला के मलकपुर निवासी हरदीप सिंह व करनाल के सफीदो रोड असंध निवासी कुलजिंद्र सिंह उर्फ बिंदू के रुप में हुई है। नागपुर चौकी प्रभारी एसआई बलदेव सिंह टीम के साथ गांव खूनन में टी प्वाईंट पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवकों काे रोक कर चेकिंग की तो उनके पास ट्रामाडोल साल्ट की नशे की 19 800 टेबलेट मिली। सदर पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी पिट्ठू बैग में हजारों नशीली गोलियां छिपाकर बाइक पर जा रहे थे। इन नशीली गोलियों की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई गई है। एएसआई भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान रेलवे फाटक बलियावाला के नजदीक बाइक सवार दो युवकों असंध के बिंदराला निवासी जसविंद्र सिंह व निशान सिंह को काबू किया। पुलिस ने इनके कब्जे एक पिट्ठू बैग से ट्रामाडोल हायड्रोक्लोराइड नामक 7 हजार नशीली गोलियां बरामद की। पुलिस ने इनके कब्जे से 32710 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है। डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम गांव बनावाली से चबरवाल की तरफ गश्त पर थे। उसी दौरान पुलिस ने गांव चबरवाल के पास सीताराम निवासी ढाणी सदलपुर जिला हिसार को काबू कर उसकी तलाशी उपरांत उसके कब्जे से 5910 नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की।

Advertisement