एक्सपायर डेट दवाएं सड़क पर फेंकने पर मेडिकल सीज़

धौलपुर। एक्सपायर डेट दवाएं सड़क पर फेंकने पर मेडिकल को सीज़ कर दिया गया है। साथ ही 21 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। गौरतलब है कि राजकीय जिला चिकित्सालय मार्ग से निकलते हुए जब जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल पुराने डाकखाना चौराहे पहुंचे तो सडक़ किनारे समयावधि पार दवाइयों के पत्तों का ढेर देखकर चौंक गए। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में कोरोना एडवाइजरी की पालना करने तथा मास्क पहने व्यक्ति को सामाजिक दूरी की पालना करने पर ही दवाई का विक्रय किया जाए। उन्होंने आसपास मौजूद लोगों को भी गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर आयुक्त नगर परिषद सौरभ जिंदल सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे। दरअसल इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दुकानदार ओम ड्रग हाउस को फटकार लगाई। साथ ही मौके पर ही 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर दुकान को सीज कर दिया। उन्होंने दुकान मालिक को भविष्य में कभी भी सडक़ किनारे कचरा या दवाई के पत्ते न डालने की हिदायत दी। जहां भी अव्यवस्था की बात सामने आई उसका तत्काल निराकरण करने में स्वयं जुटकर समाधान करने की कार्यवाही की।

 

Advertisement