नशीली दवाओं के साथ युवक काबू

करनाल। आधी रात को नशे के आदि लोगों को नशीली दवाएं बेचने के लिए जा रहे एक आरोपित को पुलिस ने काबू कर लिया। उससे करीब 61 टेबलेट व कैप्शूल भी बरामद किए। दरअसल एक दिन पहले ही जलमाना से पुलिस ने बबलू नामक आरोपित को काबू किया था। उससे ट्रॉमाडोल की 1400 टेबलेट बरामद की गई थी। आरोपित को ही अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। मौके पर ही ड्रग इंस्पेक्टर रितू मेहला को बुलाया गया तो सभी दवाएं कब्जे में ली गई। आरोपित के खिलाफ रात को ही केस भी दर्ज कर लिया गया और उसे अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाना रामनगर के एएसआइ भारत भूषण ने बताया कि वे रात को करीब साढ़े 11 बजे काछवा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप गश्त पर थे। तभी नहर की ओर से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। उन्हें देख युवक ने हाथ में लिया लिफाफा सड़क किनारे फेंक दिया और भागने लगा। उन्होंने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ उसे काबू कर लिया और जब लिफाफे की जांच की तो उसमें ट्रॉमाडोल की 10 टेबलेट, आइप्राजोलाम की 32 टेबलेट, प्रोपसीमेट की 7 टेबलेट व ट्रॉमाडोल के 22 कैप्शूल बरामद किए।

 

Advertisement