दूसरी तिमाही में जुबिलेंट लाइफ साइंसेस का शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत गिरा

नई दिल्ली। दवा कंपनी जुबिलेंट लाइफ साइंसेस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 10.13 प्रतिशत गिरकर 224.12 करोड़ रुपये रहा। दरअसल जुबिलेंट लाइफ साइंसेस के चेयरमैन श्याम एस. भरतिया और सह-चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हरि एस. भरतिया ने कहा कि दूसरी तिमाही के परिणाम पिछली तिमाही की तुलना में सुधरे हैं। जबकि दूसरी तिमाही के पहले डेढ़ महीने में कोविड-19 का असर बना हुआ था। गौरतलब है कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 249.39 करोड़ रुपये था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन से कुल आय 2,374.89 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,265.93 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का कर पर व्यय 89.55 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में यह 42.84 करोड़ रुपये था।

Advertisement