जॉनसन एंड जॉनसन पर लगा 120 मिलियन डॉलर का जुर्माना

नई दिल्ली। जॉनसन एंड जॉनसन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। न्यूयॉर्क की एक अदालत ने जॉनसन एंड जॉनसन पर 120 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है। गौरतलब है कि कंपनी पर उसके बेबी पाउडर में कैंसर कारक तत्व मौजूद होने के आरोप हैं। कंपनी के ऊपर 15 हजार से अधिक केस हैं, जिसमें कहा गया है बेबी पाउडर की वजह से मेसोथलिओमा हो गया जोकि एक आक्रामक कैंसर है। वहीं मशहूर मल्टीनेशनल कंपनी को न्यूयॉर्क के एक राज्य न्यायाधीश ने एक ब्रुकलिन महिला और उसके पति को 120 मिलियन डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया है। दरअसल महिला के वकील ने कोर्ट को बताया कि कंपनी के दस्तावेजों से पता चलता है कि उसे 1970 के दशक से ही इस बात की जानकारी थी कि टेल्कम पाउडर से सेहत को नुकसान हो सकता है लेकिन इस बात को छिपाया गया। इसलिए कोर्ट ने महिला के दावे को सही माना और कंपनी पर जुर्माना लगाया। गौरतलब है कि महिला ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि वह काफी समय से जॉनसन के टेल्कम पाउडर का इस्तेमाल करने से उसकी सेहत को नुकसान हुआ है। कोर्ट ने महिला के दावे को सही माना है और कंपनी पर 120 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। तो वहीं जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा कि यह मुकदमे की अपील करेगा। मुकदमे में “महत्वपूर्ण कानूनी और स्पष्टवादी त्रुटियों” का हवाला देगा। कंपनी ने कहा कि हम कैंसर से पीड़ित के साथ सहानुभूति रखते हैं। हमें विश्वास है कि हमारी पाउडर सुरक्षित है और यह कैंसर का कारण नहीं हो सकता है।

Advertisement