औषधि विभाग का फव्वारा दवा बाजार में छापा

आगरा। गर्भपात कराने वाली दवाओं की किट की जांच के लिए आगरा औषधि विभाग की टीम ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई की। टीम ने फव्वारा स्थित माधव ड्रग हाउस और एके इंटरप्राइजेज पर छापा मारा। यहां गर्भपात के लिए उपयोग होने वाली दवाओं की किट की खरीद-फरोख्त की जांच की गई। दरअसल राजस्थान और हरियाणा में ऐसे मामले पकड़ में आने के बाद जानकारी मिली कि गर्भपात कराने वाली दवाओं की किट गैंग द्वारा आगरा से खरीदी गईं हैं।

इस पर दोनों मेडिकल स्टोर के यहां दवाओं की खरीद और बेचने की जानकारी के लिए कंप्यूटर से हार्ड डिस्क बरामद करने के बाद इसकी फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि डाटा में कहीं छेड़छाड़ तो नहीं की है। इसकी रिपोर्ट राजस्थान और हरियाणा सरकार को भी दी जाएगी।

बतादें कि टीम ने दवा विक्रेताओं के कंप्यूटर से हार्ड डिस्क जब्त की है। औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक ने बताया कि हरियाणा और राजस्थान में भ्रूण लिंग जांच करने वाले गैंग भ्रूण लिंग जांच के बाद गर्भपात कराने के लिए इन दवाओं का गैर कानूनी तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं।

Advertisement