एनसीबी के सात ठिकानों पर छापे, 5 करोड़ की दवाएं जब्त

आगरा। औषधि विभाग की टीम दवा के अवैध कारोबारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामारी की। यहां से नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाएं, गर्भपात किट, ईएसआइ सहित केंद्र सरकार के अस्पतालों में सप्लाई होने वाली दवाएं और सैंपल की दवाओं का जखीरा जब्त किया है। इनकी अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बताई गई है। जयपुरिया गैंग से जुडे़ सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।नशीली दवाएं, गर्भपात किट, सेंट्रल गवर्नमेंट सप्लाई और सैंपल की दवाओं का अवैध धंधा करने वाले जयपुरिया गैंग के सरगना पंकज गुप्ता के लोहिया नगर बल्केश्वर स्थित गोदाम, दो घर सहित चार ठिकानों पर औषधि विभाग की टीम ने छापे मारे। यहां से बड़ी मात्रा में दवाएं जब्त की गई। इसके बाद टीम ने वाटरव‌र्क्स स्थित दो ट्रांसपोर्ट कंपनी के ठिकानों पर छापे मारे।

हनुमंत फ्रूट एंड जूस कार्नर में कार्टन में सेंट्रल गवर्नमेंट सप्लाई और सैंपल की दवाएं मिलीं। इसी बीच, जानकारी मिलने पर टीम ने एमजी रोड के पास एक लोडिग आटो को पकड़ा। आटो में कार्टन पर तिरपाल पड़ा हुआ था, उस पर साइकिल रखी हुई थी। कार्टन अवैध दवाएं जब्त की गईं।औषधि निरीक्षक नरेश मोहन दीपक ने बताया कि जब्त की गई दवाओं की अनुमानित कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है। भाजपा नेत्री के घर पर देर रात तक चली कार्रवाईशनिवार रात को औषधि विभाग की टीम ने लोहिया नगर बल्केश्वर स्थित भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य आशा अग्रवाल के घर पर छापा मारा था। उन्होंने जयपुरिया गैंग के सरगना पंकज गुप्ता को पांच हजार रुपये महीने पर किराए पर गोदाम दिया था। यहां आटा चक्की की आड़ में चने की बोरियों में नशीली दवाओं को पैक कर कई राज्यों में सप्लाई किया जाता था। यहां देर रात तक टीम ने कार्रवाई की। रोडवेज बस से सप्लाई हो रहीं दवाएंट्रांसपोर्ट कंपनी के साथ ही रोडवेज बस से भी दवाएं कई राज्यों में सप्लाई की जा रहीं हैं। हनुमंत फ्रूट एंड जूस कार्नर वाटरव‌र्क्स पर दवाओं के कार्टन रख दिए जाते थे, इन्हें रोडवेज बस से भेजा जाता था।

Advertisement