दिल्ली में सरकारी अस्पतालों में सर्जरी और ओपीडी सेवाएं दोबारा से शुरू

नई दिल्ली। आम आदमी के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली सरकार के अधीन सभी अस्पतालों में सर्जरी के साथ-साथ ओपीडी सेवाएं दोबारा से शुरू करने का ऐलान किया है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। बता दें कि पिछले साल मार्च के आखिरी हफ्ते में एलएनजेपी अस्पताल को कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया था। इसके बाद अस्पताल में ऑपरेशन समेत कई अन्य सेवाएं बंद हो गई थी।

दिल्ली सरकार के इस आदेश के बाद गंभीर रोगों से ग्रस्त मरीज अपना इलाज अब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में आसानी से करा सकेंगे। नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली सरकार ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में कोविड के मामलों की घटती संख्या को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद कोरोना वायररस के इलाज के लिए तय किए गए दिल्ली सरकार के सबसे बड़े हॉस्पिटल लोक नायक अस्पताल में भी ओपीडी सेवाएं फिर से पूरी तरह से बहाल हो जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार का यह आदेश दिल्ली सरकार के द्वारा संचालित किए जा रहे सभी अस्पताल, सोसायटी और ट्रस्ट के अस्पताल पर भी लागू होगा। दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद सर्जरी, ओपीडी और अन्य मेडिकल सुविधाएं पहले की तरह सुचारू रूप से शुरू हो जाएंगी।

Advertisement