जमीन के अंदर रखे ट्रंक से भारी मात्रा में कफ सीरप बरामद

मधेपुरा। उत्पाद विभाग की टीम ने 257.2 लीटर कफ सीरप जब्त किया। सदर थाना क्षेत्र के बेलहा घाट वार्ड-4 में रम्भू मुखिया उर्फ रामकुमार मुखिया और शंकर कुमार उर्फ बउवा शराब और कफ सीरप की बड़े पैमाने पर तस्करी करता है। इतना ही नहीं तीन जगहों से 27 लीटर शराब जब्त की गई। सदर थाना क्षेत्र के बेलहा घाट में छापामारी कर उत्पाद विभाग ने कुल 7.5 लीटर चुलाई शराब बरामद कर राजीव कुमार स्वर्णकार को गिरफ्तार लिया।

इसके अलावा भर्राही ओपी अंतर्गत बिरेली बाजार सड़क के किनारे खड़ी मोटरसाइकिल ( बीआर 43 एम-3723) की डिक्की से 10 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया। हालांकि आरोपी सत्यनारायण राम फरार हो गया। जबकि बुधमा वार्ड नं 10 से 10 लीटर चुलाई शराब बरामद कर देव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में बुधवार की सुबह छापेमारी की गई। घर के आंगन में जमीन के अंदर टीन के विभिन्न 5 ट्रंक रखा गया था। इन्हीं ट्रंक में कफ सिरप छुपाकर रखा गया था।

उत्पाद अधीक्षक श्री प्रासाद ने बताया कि छापामारी के दौरान कुल 257.2 लीटर कफ सिरप ( कोडिस्टर, विस्कोफ, अस्कोरिल, डालेक्स डीसी व कोडिवेल) व इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की विदेशी शराब कुल 19 पीस यानि 7.41 लीटर बरामद किया गया। इस दौरान रमभू मुखिया उर्फ रामकुमार मुखिया व शंकर कुमार उर्फ बउवा के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। मौके पर अवर निरीक्षक नीतीश कुमार कुमार व अन्य थे।

 

Advertisement