मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण के लिए आ रही कफ सिरप में लगी फंगस, वितरण पर लगी रोक

ब्यावर। अमृतकौर चिकित्सालय के मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण के लिए आ रही कफ सिरप में फंगस की शिकायत सामने आई है। कफ सिरप के ढक्कन पर सफेद रंग की फंफूद सी नजर आ रही है। यह शिकायत सामने आने के बाद कफ सिरप के वितरण को रोक दिया गया है। बता दें कि कफ सिरप के ढक्कन खराब हो रहे है। बताया जा रहा है कि कफ सिरप के ढक्कन पर सफेद रंग की फफूंद सा जम रहा है। इससे कई दवा की शीशी का ढक्कन भी खराब हो रहे है।

स्टोर से दवा काउंटर पर दवाई की सप्लाई दी गई। काउंटर से यह शिकायत सामने आने के बाद फिलहाल इसके वितरण को रोक दिया गया है। बता दें कि अमृतकौर चिकित्सालय में करीब पांच हजार से अधिक कफ सिरप वितरण के लिए आई है। इनका नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र पर सप्लाई दी जा रही है। इस दवा का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। नि:शुल्क वितरण के लिए काउंटर पर सप्लाई दी गई।

काउंटर से शिकायत सामने आई कि दवा के ढक्कन पर फंगस सी नजर आ रही है। इस शिकायत के सामने आने के बाद फिलहाल सप्लाई रोक दी गई। इस संबंध में क्वालिटी टेस्टिंग करवाने की बात कही है। अमृतकौर चिकित्सालय में पांच हजार कफ सिरप का करीब स्टॉक पड़ा है।

Advertisement