औषधि प्रशासन की टीम ने नौ दवा विक्रेताओं को थमाया नोटिस

लखनऊ। कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बता दें कि कई जगह लॉक डाउन लगा दिया है। तो कई जगह लॉक डाउन लगाने की सम्भावना बन रही है। गौरतलब है कि दवा की दुकानों पर कोविड दिशा निर्देशों का कितना पालन हो रहा है इसकी पड़ताल शुरू हो गई है। डीएम के निर्देश पर औषधि प्रशासन की अलग अलग टीमों ने शनिवार को छापेमारी की। नौ प्रतिष्ठानों को लापरवाही पर नोटिस दिया गया है।

डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर औषधि प्रशासन की टीमों ने अमीनाबाद न्यू मेडिसिन मार्केट का निरीक्षण किया। इस दौरान 10 प्रतिष्ठानों में जा कर व्यवस्था देखी। औषधि निरीक्षक ने हीरल मेडिकोज, एसके एजेंसी, स्ट्रेडिंग कंपनी, श्रीदुर्गा, अनन्त इंटरप्राइजेज, राधे कृष्णा फार्मा, केडी फार्मा, आईजे श्रीजी ट्रेडर्स और एएस फार्मा को नोटिस दिया है। साथ ही कोविड दिशा निर्देशों का पालन करने, बिना मास्क पहने आए खरीदार को बिक्री न करने जैसे नियमों का पालन करने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण का कार्य आगे भी जारी रहेगा। डीएम ने बताया कि कहीं पर दवा, मास्क या सैनिटाइजर की कमी होने की शिकायत नहीं मिली है। वहीं, कंटेनमेंट जोन में भी घर-घर दवाओं की होम डिलिवरी शनिवार से शुरू कर दी गई है।

Advertisement