इन अस्पतालों में आवश्यक दवाएं नहीं, मरीज व डाक्टर परेशान

ग्वालियर। कोरोना के केसेस बढ़ने के बाद एक बार फिर से लोगों की मुश्किली बढ़ने लगी है। कहीं दवा की कालाबाजारी हो रही है तो कहीं मरीजों के लिए दवा का स्टॉक ख़त्म हो चुका है। बता दें कि जेएएच व कमलाराजा अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में भर्ती मरीजों को इलाज देना इन दिनों मुश्किल हो रहा है। क्योंकि वार्ड में आवश्यक दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। पिछले दो सप्ताह से मेडिसिन वार्ड में वे आवश्यक दवाएं उपलब्ध नहीं हैं जिनसे मरीज का इलाज किया जा सके। यही कारण है कि इलाज करने वाले डाक्टर परेशान हैं। क्योंकि वह मरीज से अस्पताल के बाहर से दवा मंगा नहीं सकते। साथ ही अस्पताल प्रबंधन से दवा उपलब्ध कराने के लिए जोर आजमाइश कर नहीं सकते। ऐसे में मरीज के ठीक नहीं होने की दशा में अटेंडेंटों की खरी खोटी सुनना पड़ रही है तो बाहर से दवा मंगवाने पर सीएम हेल्पलाइन की परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में डाक्टर परेशान हैं कि आखिर करें तो क्या करें। क्योंकि आवश्यक दवाओं की अनुपलब्धता में मोनोसेफ दवा से मरीज ठीक नहीं हो पा रहे हैं। इलाज देने वाले डाक्टरों का कहना है कि मरीज के शरीर के अंदर का संक्रमण रोकने के लिए आवश्यक एंटीबायोटिक दवा पिछले एक माह से उपलब्ध नहीं है।

Advertisement