आरोग्य मेले में मनाया गया टीका उत्सव, हजारों मरीजों को दी गई दवा

फर्रुखाबाद। आरोग्य मेले में टीका उत्सव मनाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। दरअसल मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना सिंह ने रोशनाबाद, बरौन स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था देखी और दिशा-निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि जनपद में सभी सीएचसी और नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।

इस दौरान 2380 लोगों का परीक्षण कर दवा दी गई, जबकि 314 लोगों के कोविड सैंपल लिए गए। बता दें कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में पहुंचे एसीएमओ डॉ. दलवीर सिंह ने टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए। यहां पर 161 लोगों का टीकाकरण किया गया। अचरा खलवारा पहुंचे एसीएमओ को फार्मासिस्ट विनीत सचान ने बताया कि 80 मरीजों को दवा दी जा चुकी है। 25 लोगों का टीकाकरण किया गया। तो वहीं दूसरी तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज यादव की मौजूदगी में एएनएम ममता यादव ने 60 लोगों का टीकाकरण किया गया। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 93 मरीजों को दवा दी गई। वहीं पीएचसी खिमसेपुर व सीएचसी मोहम्मदाबाद में भी टीकाकरण किया गया।

Advertisement