15 करोड़ में खरीदेंगे 415 उपकरण

अंबाला: हरियाणा में व्यापक स्वास्थ्य सुधार हो, इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने करीब 15 करोड़ रुपये की राशि से 415 नए उपकरण खरीदने को मंजूरी दी है, ताकि अस्पतालों मेें चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त हो सके। अस्पतालों द्वारा इन उपकरणों की लंबे समय से मांग की जा रही है। स्पेशल हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में बतौर अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कमेटी का गठन केवल स्वास्थ्य विभाग के उपकरण एवं दवाइयां खरीदने के लिए किया गया है। इस दौरान विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने उपकरणों की कीमत, गुणवत्ता तथा अन्य विषयों की विस्तृत जानकारी दी।
विज ने कहा कि बैठक में 60 ईसीजी मशीन, 18 इलेक्ट्रॉनिक टूर्निकेट, 10 सी आर सिस्टम, 3 फको मशीन, 4 ओपरेटिंग माईक्रोस्कोप आई, 5 ओटोरिफरेक्ट ओमीटर, 9 सी आर्म ओटी टेबल, 116 सिरिंज पंप, 180 ओपरेटिंग माईक्रोस्कोप तथा 10 अल्ट्रासाउंड कलर डोपलर उपकरण खरीदने के आर्डर दिए गए हैं।
इस मौके पर पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं स्पेशल हाई पावर परचेज कमेटी के उपाध्यक्ष पीके महापात्रा, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव धनपत सिंह, हरियाणा मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार, एनएचएम के प्रबंध निदेशक राजीव रत्न तथा स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. कमला सिंह भी मौजूद रहीं।
Advertisement