रैपर पर रेट मिटाकर दोगुने दाम में दवाएं बेचते पकड़ा

शाहजहांपुर। जलालाबाद एसडीएम सौरभ भट्ट ने सोमवार को नगर के मुख्य चौराहे के पास स्थित मेडिकल स्टोर पर दवाएं निर्धारित रेट से ज्यादा मूल्य पर बेचते दुकानदार को पकड़ लिया। एसडीएम की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले गई। कुछ देर बाद पहुंचे औषधि निरीक्षक ने दुकान पर जांच पड़ताल की। इस दौरान पाया गया कि कई दवाओं के रैपर पर अंकित रहने वाले मूल्य को मार्कर लगाकर मिटा दिया गया था। ड्रग इंस्पेक्टर ने ऐसी दवाइयों को कब्जे में ले लिया। दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है।

जय दुर्गा मेडिकल स्टोर पर दवाओं की कालाबाजारी की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सौरभ भट्ट ने विटामिन सी की गोली लिमसी की स्ट्रिप लेने के लिए एक आदमी को मेडिकल स्टोर पर भेजा। दुकान स्वामी द्वारा उस गोली की स्ट्रिप 40 रुपये की बताई गई जबकि उसका रेट 22 रुपये है। एसडीएम ने बताया कि इसी बीच वह भी दुकान पर पहुंच गए और दुकानदार से निर्धारित से ज्यादा रेट लेने की बात पूछी तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। इसी बीच पुलिस वहां आ गई और दुकानदार को पकड़कर कोतवाली ले गई। एसडीएम की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर देशबंधु विमल टीम के साथ वहां पहुंचे और दुकान पर जांच पड़ताल की। इस दौरान जुड़ी लिमसी, डोलो आदि दवाओं के पत्तों पर जहां रेट अंकित होते है वहां काले रंग का मार्कर लगा मिला। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मार्कर लगी दवाओं को कब्जे में ले लिया है। जलालाबाद कस्बा इंचार्ज विनोद यादव ने बताया कि दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Advertisement