डॉ प्रताप मोहन ने भारतीय की पेश की ‘”नेता एक रूप अनेक” ई- पुस्तक

डॉ प्रताप मोहन भारतीय बद्दी (टी-प्र ) ने अपनी नई ई- पुस्तक ‘नेता एक रूप अनेक” प्रस्तुत की है। यह व्यंग संग्रह नेता और राजनीति के इर्द गिर्द घूमता है। जिन व्यक्तियों को हम जन सेवा के लिए चुनते है और वो जब चुनकर आते है तो जानलेवा कार्य करते है। समाज के विकास की जगह खुद का विकास करने में लग जाते है। आम आदमियों की परेशानी से उनका कोई वास्ता नहीं है। पैसे के आगे उनके सारे आदेश बौने हो जाते है। उन्हें केवल कुर्सी का लालच होता है। इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार होते है। डॉ प्रताप मोहन भारतीय की यह पुस्तक नेता एक रूप अनेक गूगल प्ले स्टोर एवम अमेजॉन पर उपलब्ध है। इसका मूल्य मात्र 49 रु है। यदि आप इस पुस्तक को निःशुल्क पढ़ना चाहते है तो आप मोबाईल नंबर 9736701313 पर संदेश भेजें। आपको ई- पुस्तक भेज दी जाएगी।

Advt.

Advertisement