आई ड्रिप में फंगस

आईपी के बैच नंबर 38496 पर रोक

ब्यावर,(राजस्थान)। स्थानीय अमृतकौर अस्पताल की मदर चाइल्ड विंग में मरीजों को चढ़ाने के लिए आई ड्रिप में फंगस मिली। मामले का पता चलने पर डिस्ट्रिक ड्रग स्टोर ने इस बैच की सभी ड्रिप पर अस्थाई रोक लगा दी है। जानकारी अनुसार अस्पताल में मल्टीपल इलेक्ट्रॉलाइट एंड डेस्ट्रॉस इंजेक्शन टाइप 1 आईपी के बैच नंबर 38496 के शेष स्टॉक पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

इसके साथ ही उक्त बैच के शेष कार्टन में से 8 अलग- अलग कार्टन में से एक-एक बॉटल जिला औषधि भंडार भिजवाने के आदेश दिए गए हैं। इस बैच की 8 बॉटल रिसेंपलिंग के लिए जयपुर स्थित आरएमएससी भिजवाई जाएगी। जहां तीन अलग-अलग लैब में इनकी फिर से जांच होगी। इन लैब की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस ड्रिप के आगे के बारे में फैसला होगा।

ड्रिप में फंगस मिलने के बाद विभाग द्वारा मरीजों के हितों को देखते हुए पूरे बैच पर अस्थाई रोक तो लगा दी लेकिन उसके सप्लीमेंट के रूप में किसी प्रकार का कोई विकल्प नहीं भिजवाया गया।
ऐसे में स्टोर में इलेक्ट्रोलाइट पी इंजेक्शन नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement