जरुरतमंदो को दी जाने वाली दवाएं शौचालय में फेंकी मिली

कुशीनगर। सीएचसी विशुनपुरा में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते दवाएं वितरित नहीं हो पा रही हैं। दवाएं वितरित नहीं होने पर उसे शौचालय में फेंक दिया गया है। इसका फोटो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हो रहा है। इस मामले में सीएचसी की किरकिरी हो रही है। मंसाछापर स्थित सीएचसी विशुनपुरा की स्थिति सबसे अलग है। यहां गरीबों को दी जाने वाली दवाएं शौचालय में फेंकी जा रही हैं। लापरवाही का आलम यह है कि जिम्मेदार भी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। सरकार लोगों तक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए दवाएं भेजती है, लेकिन यहां स्थिति कुछ और है। बुधवार को सीएचसी विशुनपुरा के शौचालय में आयरन समेत अन्य जरूरी दवाओं को फेका गया था।

कोविड का टीका लगवाने आए कुछ लोगों की नजर इन फेंकी गई दवाओं पर पड़ी तो वे लोग इसकी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। फोटो वायरल के बाद सीएचसी के जिम्मेदारों की खूब किरकिरी हुई। लोगों का कहना है कि जो दवाएं गरीबो को देनी चाहिए उसे शौचालय में फेक दिया गया। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ. लेखिका सिंह ने बताया कि कोविड की वजह से आयरन की दवाएं वितरित नहीं हो पाई थीं। इसके चलते दवाएं एक्सपायर हो गई थीं। जानकारी होने के बाद दवाओं को वहां से हटवाया जा रहा है।

 

Advertisement